बलिया. थाना क्षेत्र के बलिया बाजार स्थित पटेल चौक के समीप पैदल जा रही एक महिला स्कॉर्पियो की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिस महिला का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराये जाने के बाद चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया है. घायल महिला की पहचान थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत मसुदनपुर गांव निवासी राम विकास चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी रूणा देवी के रूप में कराई गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला बलिया बाजार के रास्ते अपने गांव मसुदनपुर पैदल ही जा रही थी. इसी दौरान पटेल चौक के समीप तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. जिससे महिला के पांव में गंभीर चोट आई है. आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिये पीएचसी लाया गया. जहां से उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है. जबकि चालक स्कॉर्पियो छोड़ फरार होने में सफल रहा.
संबंधित खबर
और खबरें