साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के पंचवीर वार्ड 13 निवासी मो अमीद उद्दीन की 75 वर्षीय पत्नी साबिया खातून की हत्या अपराधियों ने जमीन विवाद में शनिवार को कर दी थी. इस हत्याकांड में सात लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें दो महिलाओं को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त में मो फिरोज की पत्नी नूर सवा खातून और मो साऊफ की पत्नी बेगम खातून शामिल है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि साबिया खातून को कोई संतान नहीं था, जबकि उसके पति की भी बहुत पहले मौत हो जाने पर घर में अकेले रह रही थी. जीने का कोई सहारा नहीं होने के कारण वह घर मे ही एक छोटी सी दुकान खोल रखी थी और सत्तू, बिस्किट आदि सामान बेचकर जीवन यापन कर रही थी. उसको पड़ोसी के साथ जमीन विवाद भी चल रहा था. इस कारण पड़ोसी द्वारा उसे बार बार मारपीट कर परेशान किया जाता था. दो दिन पहले भी पड़ोसी मो साऊफ और उसका परिवार के सदस्यों ने वृद्ध महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. घटना को लेकर समाज मे पंचायत बुलायी गयी थी, जिसमें आरोपित पंचायत में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर समाज ने उसके परिवार वालों को दो दिन के अंदर उसे समाज के बीच उपस्थित करने को कहा गया. शनिवार की शाम उसे पंचायत में उपस्थित होना था, लेकिन उससे पहले ही उक्त महिला की हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारे ने मृतका के कान की बाली एवं अन्य जेवरात भी चुरा लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या मामले में केस दर्ज कर सात लोगों को नामजद किया गया है. केस दर्ज होते ही दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें