उपचुनाव को लेकर कादराबाद पंचायत से मुखिया पद पर एक प्रत्याशी ने दाखिल किया पर्चा

प्रखंड क्षेत्र में रिक्त पड़े कुल तीन पदों के लिए होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है.

By AMLESH PRASAD | June 16, 2025 10:33 PM
feature

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में रिक्त पड़े कुल तीन पदों के लिए होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि कादराबाद पंचायत से मुखिया पद के लिए एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल बारह पंचायत में उप चुनाव होना है. जिसमें कादराबाद पंचायत में मुखिया पद, रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या तेरह वार्ड सदस्य, चमथा एक पंचायत के वार्ड संख्या बारह, गोधना पंचायत के वार्ड सात, बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या सात, रूदौली पंचायत के वार्ड तीन तथा पंच पद के लिए रसीदपुर वार्ड छह, चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या चौदह, भिखमचक पंचायत के वार्ड संख्या नौ, बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या सात, रानी तीन पंचायत के वार्ड चौदह, गोघना पंचायत के वार्ड संख्या एक व कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या बारह रिक्त पद हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन कादराबाद पंचायत के मुखिया पद के लिए राजेन्द्र चौधरी के पुत्र अजीत कुमार चौधरी ने अपने नामांकन का पर्चा भरा. उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से 20 जून तक किया जायेगा. 21 जून से 23 जून तक समीक्षा की जायेगी. नामांकन के उपरांत अभ्यर्थी 25 जून को अपना नाम वापस ले सकेंगे. अभ्यर्थी को 26 जून को प्रतिक चिन्ह आवंटन किया जायेगा. जबकि नौ जुलाई को सुबह सात बजे से लेकर पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. मतदान के उपरांत ग्यारह जुलाई को प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतगणना की जायेगी. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के लिए सुमन सौरभ ने किया नामांकन : खोदावंदपुर. पंचायत उप चुनाव के अलोक में नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को सुमन सौरभ ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 08 से पंचायत सदस्य पद के लिए मीर हुसैन ने अपना पर्चा भरा. इसकी जानकारी प्रभारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ प्रीति कुमारी ने दी. हसनपुर बागर पंचायत में सरपंच पद हेतु एक अभ्यर्थी ने एनआर कटाया : नावकोठी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए हसनपुर बागर से दो लोगों ने नाजिर रसीद कटाया है. हसनपुर बागर पंचायत में रिक्त सरपंच पद हेतु सोमवार को एनआर कटाया है. इस पंचायत में ही वार्ड संख्या 04, समसा पंचायत में वार्ड संख्या 15 तथा रजाकपुर पंचायत में वार्ड संख्या 10 में ग्राम कचहरी सदस्य के पद रिक्त हैं. इन रिक्त पदों पर 20 जून तक नामजदगी के पर्चे दाखिल किये जायेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु सभी प्रशासनिक तैयारी कर लिया गया है. नामजदगी के पर्चे दाखिल करने के लिए दो काउंटर बनाये गये हैं तथा इन काउंटर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. इनकी मौजूदगी में अभ्यर्थी अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न कोषांग का भी गठन कर दिया गया है. इससे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज है. तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत पंचायत उप-निर्वाचन 2025 की नामांकन प्रक्रिया आज तीसरे दिन भी अपेक्षाकृत ठंडी ही रही. हालांकि निर्वाचन कार्यालय में उम्मीदवारों की गतिविधियां बढ़ती हुई दिखी. नामांकन दाखिल नहीं होने के बावजूद नामांकन रसीद (एनआर) कटवाने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि आगामी दिनों में नामांकन में तेजी आ सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से पूर्व जिला परिषद सदस्य शिव चंद्र महतो की पत्नी द्वारा नामांकन हेतु एनआर कटवाया गया. वहीं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 से सरपंच पद के लिए भी एक अभ्यर्थी ने एनआर कटवाया. साथ ही गौड़-01 वार्ड से वार्ड सदस्य पद के लिए भी एक एनआर कटा. नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 14 जून से हुई थी, पर पहले तीन दिनों में कोई औपचारिक नामांकन दाखिल नहीं हुआ है. प्रशासन के अनुसार, प्रत्याशी अंतिम दिनों में नामांकन दाखिल करना पसंद करते हैं. इसलिए आगामी दिनों में नामांकन की रफ्तार तेज होने की संभावना है. विशेषकर 17 जून को कई नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना जतायी जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में जारी है. परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं. एसडीओ ने जानकारी दी कि मतदाताओं एवं उम्मीदवारों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी. तेघड़ा प्रखंड में इस उप-चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पंच और वार्ड सदस्य के कुल सात पद रिक्त हैं जिन पर यह चुनाव हो रहा है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून 2025 है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 21 जून को की जायेगी. 23 जून तक नाम वापसी की अनुमति दी गयी है और मतदान नौ जुलाई 2025 को होगा. प्रशासन ने सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने नामांकन पत्र दाखिल करें तथा निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं. चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version