भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ- किसान भवन के सभागार में शारदीय (खरीफ) महाअभियान सह प्रखंड स्तरीय उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यदेव महतों, बीस सूत्री अध्यक्ष हेमंत चौधरी, भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को कम लागत में मोटे अनाज की खेती कर ज्यादा मुनाफा कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि मोटे अनाज की खेती जैसे मक्का, कोदो, बाजरा, सावां आदि की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है. इस खेती में कम पानी और कम उर्वरक की जरूरत होती है. जिससे लागत कम आती है. और मुनाफा ज्यादा होता है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को जैविक खेती के महत्व के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जैविक खेती से जमीन की उपजाऊ शक्ति बनी रहती है. और रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव भी कम होते हैं. मौके पर मौजूद किसानों ने जैविक खेती अपनाने का संकल्प लिया और विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन शाश्वत कुमार ने किया. इस दौरान कृषि विभाग की ओर से बीज एवं अन्य विभागीय उपादान का वितरण भी किया गया. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शाश्वत कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक राजू कुमार, कृषि समन्वयक राम विनय कुमार, पवन कुमार, रामाकांत सिंह, अरविंद कुमार मोहन, शालिग्राम सिंह, किसान सलाहकार सुमंत कुमार, अजय पाठक, राम कुमार महतों, विद्यासागर पासवान, रेणु देवी, प्रगतिशील किसान कमलकिशोर सिंह, राज कुमार राय, रामनरेश राय, आदित्य कांत शर्मा, इंद्रदेव राय, यशवंत चौधरी सहित दर्जनों किसान उपस्थित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें