बीएलओ के मूल्यांकन व क्षमता संवर्धन शिविर का आयोजन

प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीएलओ के मूल्यांकन एवं क्षमता संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडे ने किया.

By AMLESH PRASAD | June 9, 2025 10:27 PM
an image

नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीएलओ के मूल्यांकन एवं क्षमता संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडे ने किया. इस अवसर पर ऑनलाइन बीएलओ एभ्युलेशन में सम्मिलित किया गया. यह मूल्यांकन दिन के 2:00 बजे से 3:30 के बीच किया गया. मास्टर बीएलओ विभाकर कुमार एवं रवींद्र कुमार ने प्रथम घंटे डेमो दिखाकर मूल्यांकन में हिस्सा लेने के लिए बताया. 3:00 बजे से 3:30 के बीच में मूल परीक्षा ऑनलाइन माध्यम ली गयी. मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण अलग-अलग किया गया था. बखरी 147 विधानसभा से जुड़े सभी बीएलओ का परीक्षा विमर्श कक्षा में तथा चेरियाबरियारपुर विधानसभा से जुड़े सभी बीएलओ का परीक्षा बीआरसी भवन में लिया गया. ऑनलाइन परीक्षा में प्रपत्र 6,7, 8 भरने के लिए तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए उम्र सीमा आदि से जुड़े प्रश्न थे. इस अवसर पर कन्हैया कुमार, साकेत कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, महबूब आलम, मो इमरान, मो शम्सुज्जोहा, राम बहादुर यादव, राधा रमण पोद्दार, इंद्रदेव मोची, रामबिलास मोची, देवेंद्र पासवान, विजय कुमार, धर्मशील कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे. डंडारी में बीएलओ का ऑनलाइन हुआ मूल्यांकन डंडारी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड सभागार डंडारी में विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त ऑनलाइन मूल्यांकन कराया गया. यह मूल्यांकन गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन मोड में हुआ. आयोग के द्वारा यह लिंक उपलब्ध कराया था. इस मूल्यांकन में प्रखंड क्षेत्र के 56 बीएलओ शामिल हुए. जबकि दो बीएलओ अनुपस्थित रहे. मूल्यांकन के दौरान पूरी प्रक्रिया की निगरानी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार एवं मास्टर ट्रेनर अश्वनी कुमार ने की. मूल्यांकन के पूर्व मास्टर ट्रेनर अश्वनी कुमार ने सभी बीएलओ को प्रशिक्षण भी दिया. बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मूल्यांकन परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया गया है. मूल्यांकन से बीएलओ की कार्य क्षमता एवं उनके ज्ञान का सही-सही आकलन हो सकेगा. पूरे आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली. मूल्यांकन प्रक्रिया सफल और सुव्यवस्थित रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version