begusarai news : पर्यावरण मित्र बनकर विषैले जीवों से लोगों की रक्षा कर रहे पप्पू

begusarai news : घर-घर पहुंचकर लोगों की कर रहे मदद, जारी किया खुद का हेल्पलाइन नंबर

By SHAILESH KUMAR | May 30, 2025 9:29 PM
feature

बखरी. समाजसेवा करने के लिए अगर दिल में जज्बा हो तो किसी भी तरीके से लोगों की मदद की जा सकती है. ऐसा ही एक शख्स है, जो कि विषैले तथा जंगली जीवों से लोगों को बचाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प ले रखा है. इसका मकसद लोगों की जान बचाना ही नहीं पर्यावरण मित्र बनकर जीवों को संरक्षण भी देना है, जो जीव जिस वातावरण या परिवेश के लिए बनाये गये हैं, उन्हें वहां तक पहुंचाना भी इसका उद्देश्य है. बखरी नगर परिषद इलाके के वार्ड संख्या 6 निवासी पप्पू पासवान पर्यावरण मित्र बनकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. महज 27 वर्षीय पप्पू ने पढ़ाई-लिखाई तो नहीं की, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जन्म लेने की वजह से जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है. छोटा-मोटा व्यवसाय करके अपना जीवन यापन करने वाले पप्पू समाज में नजीर पेश कर रहे हैं. इसने अब तक एक हजार सांपों को पकड़कर लोगों की जान बचायी है. इसका जीवन काफी व्यस्त भरा रहता है, हर दिन 10 से 15 जगह उसे सांपों को पकड़ने के लिए जाना पड़ता है. उसने बताया कि इस काम में उसके सहयोगी पांडव कुमार की भी मदद मिलती है. उनके द्वारा करैत, धामन, अदसर, शाखर, वाइट कोबरा समेत सांपों की कई प्रजातियों को पकड़ा गया है, जिनमें 8 से 9 फुट के भी सांप शामिल हैं. सांपों को पकड़ने के लिए केवल एक पतला सा लोहे के छड़ का प्रयोग किया जाता है. अपने कला के माध्यम से सांपों को बिना नुकसान पहुंचाये और खुद की सुरक्षा करते हुए सांपों को पकड़ना है. पकड़े गये सांपों को मंझौल के जयमंगलागढ़ की जंगलों में छोड़ दिया जाता है. जब सांप 20 या 30 की संख्या में जमा हो जाते हैं तो उसे जंगलों में एक साथ छोड़ा जाता है. इस काम के लिए लोगों से कोई भी पैसे नहीं लेते हैं. यहां तक कि उसे इस कामों में खुद खर्च भी उठाने पर रहे हैं. कहते हैं कि अगर सरकारी स्तर पर उन्हें कुछ सामग्री उपलब्ध करा दी जाये और वन विभाग द्वारा मदद मिल जाये, तो वह लोगों की मदद और भी अच्छे तरीके से कर सकते हैं. इसके द्वारा बखरी इलाके में ही नहीं बल्कि आसपास के सीमावर्ती खगड़िया व समस्तीपुर जिले से भी लोग सांपों को पकड़ने के लिए संपर्क करते हैं. उसने अपना खुद का हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9905076055, 8969388759 जारी किये हैं. उनका दावा है कि तेंदुआ व गीदड़ को भी आसानी से पकड़ा जा सकता है. इसलिए लोगों से अपील की है कि किसी भी जानवर को मारना नहीं है, बस उन्हें फोन कर देना है. यह प्रकृति सब के लिए है और सबका सामान अधिकार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version