भीषण गर्मी से हलकान हो रहे लोग, दोपहर में घरों से निकलना हुआ मुश्किल

भीषण गर्मी से जिले के आम-आवाम काफी परेशान हैं. खासकर स्कूली बच्चे, नवजात बच्चे व वृद्ध लोगों को गर्मी से बचने की जरूरत है.

By MANISH KUMAR | May 15, 2025 9:50 PM
an image

बेगूसराय. भीषण गर्मी से जिले के आम-आवाम काफी परेशान हैं. खासकर स्कूली बच्चे, नवजात बच्चे व वृद्ध लोगों को गर्मी से बचने की जरूरत है. सुबह आठ बजे के बाद ही आसमान से आग बरसने लगती है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि लोगों को 40 डिग्री से अधिक गर्मी फील हो रही थी. दोपहर के वक्त सुनसान सड़के व एनएच पर गर्म हवा तेजी से चलती है. ऐसी गर्म हवा लोगों को खासकर बचने की जरूरत है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेगूसराय डीएम ने सभी सरकारी व निजी विद्यालय को सुबह 11:00 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है. बढ़ती गर्मी की वजह से लोग दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे मौसम में लोगों को खासकर खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है.

गर्मी के मौसम में नॉनवेज खाने से करें परहेज

नवजात बच्चों के स्वास्थ्य का रखें ख्याल

बढ़ती गर्मी में नवजात बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत होती है. बढ़ती गर्मी में बच्चे के शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिये आधे-आधे घंटे में पानी देने की जरूरत होती है. शिशु रोग विशेषज्ञ की माने तो बढ़ती गर्मी में बच्चों में दस्त, बुखार, डायरिया आदि ज्यादा होती है. ऐसे कोई भी लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है.

जिला प्रशासन ने जारी की एडवाजरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version