बेगूसराय. भीषण गर्मी से जिले के आम-आवाम काफी परेशान हैं. खासकर स्कूली बच्चे, नवजात बच्चे व वृद्ध लोगों को गर्मी से बचने की जरूरत है. सुबह आठ बजे के बाद ही आसमान से आग बरसने लगती है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि लोगों को 40 डिग्री से अधिक गर्मी फील हो रही थी. दोपहर के वक्त सुनसान सड़के व एनएच पर गर्म हवा तेजी से चलती है. ऐसी गर्म हवा लोगों को खासकर बचने की जरूरत है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेगूसराय डीएम ने सभी सरकारी व निजी विद्यालय को सुबह 11:00 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है. बढ़ती गर्मी की वजह से लोग दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे मौसम में लोगों को खासकर खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें