धूप की तपिश में झुलस रहे लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही लोग गर्मी से परेशान दिखे. सूर्य की तपीश और उमस भरी गर्मी से लोग छाव तलाशते दिखे.

By MANISH KUMAR | May 16, 2025 10:02 PM
an image

बेगूसराय. शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही लोग गर्मी से परेशान दिखे. सूर्य की तपीश और उमस भरी गर्मी से लोग छाव तलाशते दिखे. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि लोगों को 41 डिग्री तापमान जैसा फिलिंग आ रहा था. दोपहर होते ही आवश्यक कार्यो से ही लोग घर से निकलते दिखे. वो भी चेहरे और सर को पूरी तरह से ढककर सड़कों पर चल रहे थे. वहीं गर्मी की वजह से लोग गन्ने के जूस, आम के जूस, नींबू पानी आदि का सेवन करते दिखे. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों के बाद भीषण गर्मी से निजात मिलने के आसार दिख रहे हैं. वहीं 18 मई को बारिश बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद गर्मी से भी राहत मिलेगी.

चौक-चौराहों पर पानी की व्यवस्था की मांग

गर्मी में बच्चों की सेहत का रखें ख्याल

बढ़ती गर्मी नवजात बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालता है. दोपहर के वक्त नवजात व छोटे बच्चे को धूप में निकलने से परहेज करने की जरूरत है. इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि तापमान बढ़ने से बच्चों के शरीर मे पानी की कमी हो जाती है. इसलिए बच्चे को लगातार पानी पिलाते रहना चाहिए. इसके अलावा बुखार व दस्त होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

पांच दिनों का तापमान

17 मई 39 26

19 मई 33 26

21 मई 33 27

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version