बेगूसराय. शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही लोग गर्मी से परेशान दिखे. सूर्य की तपीश और उमस भरी गर्मी से लोग छाव तलाशते दिखे. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि लोगों को 41 डिग्री तापमान जैसा फिलिंग आ रहा था. दोपहर होते ही आवश्यक कार्यो से ही लोग घर से निकलते दिखे. वो भी चेहरे और सर को पूरी तरह से ढककर सड़कों पर चल रहे थे. वहीं गर्मी की वजह से लोग गन्ने के जूस, आम के जूस, नींबू पानी आदि का सेवन करते दिखे. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों के बाद भीषण गर्मी से निजात मिलने के आसार दिख रहे हैं. वहीं 18 मई को बारिश बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद गर्मी से भी राहत मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें