रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

माॅनसून ने बेगूसराय शहर में रिमझिम बारिश के साथ जिले में दस्तक दे दिया. दो दिनों से जिले के लोग हवा में परिवर्तन तथा आकाश में बादल उमड़ घुमड़ का नजारा देख यह सोचते रहे कि बारिश अब हो जाएगी.

By MANISH KUMAR | June 19, 2025 9:36 PM
an image

बेगूसराय. माॅनसून ने बेगूसराय शहर में रिमझिम बारिश के साथ जिले में दस्तक दे दिया. दो दिनों से जिले के लोग हवा में परिवर्तन तथा आकाश में बादल उमड़ घुमड़ का नजारा देख यह सोचते रहे कि बारिश अब हो जाएगी. बादल आकाश में लटके रहते थे किन्तु बरसती नहीं थी. लेकिन जिसको लेकर लोगों को इंतजार था वो इंतजार गुरुवार को पूर्वाह्न में खत्म हो गयी.शहर में रिमझिम माॅनसून की बारिशों की फुहार बरसने लगी. हालांकि जिस तरह की वर्षा होने की लोगों ने आशा की थी वैसी बारिश नहीं हो पायी. परंतु हल्की बारिश होने पर भी शहर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गयी.तो कहीं कहीं सड़कों पर किच किच का भी नजारा बन गया.हल्की हवा और उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने मौसम को एक ओर जहां सुहावना बना दिया.वही लोगों आशान्वित इस बात से हो चुके हैं कि अब फिर से झमाझम बारिश भी हो सकती है. बिल्कुल समय सही पर माॅनसून का जिले में दस्तक देने पर जिले के किसानों में खुशी देखी जा रही है. बरसात में शहर में जलजमाव की समस्या वर्षों पुरानी है. बरसात के मौसम में कई मोहल्लों व सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है.बरसात के मौसम में शहरवासी को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है.

जलजमाव से निबटने के लिए अलर्ट मोड में गहै नगर निगम प्रशासन

खेत को तैयार करने में जुटे किसान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version