बेगूसराय. माॅनसून ने बेगूसराय शहर में रिमझिम बारिश के साथ जिले में दस्तक दे दिया. दो दिनों से जिले के लोग हवा में परिवर्तन तथा आकाश में बादल उमड़ घुमड़ का नजारा देख यह सोचते रहे कि बारिश अब हो जाएगी. बादल आकाश में लटके रहते थे किन्तु बरसती नहीं थी. लेकिन जिसको लेकर लोगों को इंतजार था वो इंतजार गुरुवार को पूर्वाह्न में खत्म हो गयी.शहर में रिमझिम माॅनसून की बारिशों की फुहार बरसने लगी. हालांकि जिस तरह की वर्षा होने की लोगों ने आशा की थी वैसी बारिश नहीं हो पायी. परंतु हल्की बारिश होने पर भी शहर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गयी.तो कहीं कहीं सड़कों पर किच किच का भी नजारा बन गया.हल्की हवा और उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने मौसम को एक ओर जहां सुहावना बना दिया.वही लोगों आशान्वित इस बात से हो चुके हैं कि अब फिर से झमाझम बारिश भी हो सकती है. बिल्कुल समय सही पर माॅनसून का जिले में दस्तक देने पर जिले के किसानों में खुशी देखी जा रही है. बरसात में शहर में जलजमाव की समस्या वर्षों पुरानी है. बरसात के मौसम में कई मोहल्लों व सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है.बरसात के मौसम में शहरवासी को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है.
संबंधित खबर
और खबरें