गर्मी से लोगों का जीना हुआ मुहाल, अभी राहत की उम्मीद नहीं

बीते चार दिनों से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी आमलोगों को जीना मुहाल कर दिया है.

By MANISH KUMAR | June 11, 2025 9:41 PM
an image

बेगूसराय. बीते चार दिनों से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी आमलोगों को जीना मुहाल कर दिया है. सुबह सात बजे से ही सूर्य की तपिश इतनी तेज होती है कि लोग घरों में दुबकने को विवश हो जाते हैं. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह दस बजे के बाद अतिआवश्यक कार्य से ही लोग घर से निकल रहे थे. बाजार की सड़कें सुनसान नजर आती है. सूर्य की तपिश सीधे सर पर पड़ता है. ऐसी गर्मी में ज्यादा समय आसमान में रहने से लू का असर हो सकता है. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन-चार दिन ऐसी ही गर्मी होगी. 16 जून (सोमवार) से तापमान में कमी आएगी. साथ ही वर्षा होने की भी संभावना है.

बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान

लू से बचने की जरूरत

इस भीषण गर्मी में लोगों को लू से बचने की जरूरत है. दिन के वक्त ज्यादा देर तक खुले आसमान में रहने से लू लगने की संभावना हो जाती है. खासकर ऐसे मौसम में वृद्ध और बच्चे को खास परहेज करने की जरूरत है. बुखार, सर दर्द, पेट दर्द, उल्टी आदि होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है. इस संबंध में डॉ रंजन चौधरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में शरीर मे पानी की कमी नहीं होनी चाहिए इसका खास ख्याल रहने की जरूरत है.

अगले पांच दिनों का तापमान

दिन अधिकतम न्यूनतम12 जून 37 3113 जून 37 3114 जून 36 3115 जून 34 2916 जून 33 28

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version