गंगा के जल स्तर में कमी नहीं आने से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

विगत तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में स्थिरता रहने के बाद दियारा क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही है.

By MANISH KUMAR | July 23, 2025 9:47 PM
feature

बलिया. विगत तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में स्थिरता रहने के बाद दियारा क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही है. दियारा क्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सभी मुख्य तीन सड़कों पर बाढ़ का पानी फैले रहने के कारण दियारा वासियों को आवागमन की परेशानी बरकरार है. बताया जाता है कि लखमिनियां पीडब्लूडी सड़क से मसुदनपुर, साहपुर, शिवनगर, भवानंदपुर सहित मीरअलपुर को जोड़ने वाली सड़क पर चेचियाही ढाब में 2 से 3 फुट पानी फैला हुआ है. जबकि ताजपुर एवं पहाड़पुर पंचायत को जोड़ने वाली मनसेरपुर-शादीपुर सड़क पर एक जगह व ताजपुर-शाहपुर सड़क पर एक जगह दो फीट पानी फैला हुआ है. जबकि तुलसी टोल से परमानंदपुर पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पर सनहा-गोदरगामा बांध के दक्षिण पानी फैला हुआ है. जिससे दियारा वासियों को आवागमन की भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि स्थानीय सीओ रवि कुमार के द्वारा में विगत तीन दिनों से नाव का परिचालन कराया जा रहा है. जिससे महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को राहत तो मिली है. जबकि बाइक सवार, ट्रैक्टर एवं चार पहिया वाहन को चेचियाही ढाब में आर-पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उस पर चेचियाही ढाब की सड़क के टूटे होने के कारण 3 दिन पूर्व एक ई रिक्शा गड्ढे में गिर गये. जिससे कुछ देर के लिये अफरा-तफरी मच गयी थी. स्थानीय लोगों की तत्परता से बडी़ घटना को टाला गया. मनसेरपुर-शादीपुर पथ पर नौरंगा के समीप बने दोनों पुलिया के बीच एप्रोच पथ का सुदृढ़ नहीं होने के कारण बाढ़ का पानी फैल गया है. जिससे पानी से होकर लोगों को गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version