बेगूसराय. पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. पर्यावरण संरक्षण सरकार के साथ-साथ आमलोगों की जिम्मेदारी है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रभात खबर द्वारा एसके महिला महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया. जहां पांच आम, पांच महोगनी, पांच नींबू के पौधे लगाये गये. प्रभात खबर प्रतिदिन खबर को परोसने के साथ-साथ आमलोगों के हितार्थ सकारात्मक कार्य करती है. मौके पर एसके महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. यह आमलोगों की जिम्मेदारी है. लगातार पेड़ों की कटाई की वजह से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. गर्मी लगातार बढ़ रही है. यह कहीं न कहीं मानव जीवन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है. जलवायु परिवर्तन व वायु प्रदूषण को कम करने के लिये पौधारोपण बहुत जरूरी है. प्राचार्य ने कहा कि प्रभात खबर की यह मुहिम पर्यावरण संरक्षण के हित में है. इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक व छात्राएं मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें