जयंती समारोह में संत कबीर के जीवन पर नाटक की हुई प्रस्तुति

बखरी प्रखंड अंतर्गत बागवन के सारबकोठी गांव में सदगुरु कबीर साहब जी का दो दिवसीय जयंती के अवसर पर सत्संग एवं उनके जीवन पर आधारित नाटक का भव्य आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | June 14, 2025 9:46 PM
feature

बखरी. बखरी प्रखंड अंतर्गत बागवन के सारबकोठी गांव में सदगुरु कबीर साहब जी का दो दिवसीय जयंती के अवसर पर सत्संग एवं उनके जीवन पर आधारित नाटक का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बागवन के मुखिया योगेंद्र राय एवं बखरी के पूर्व डीएसपी सह जनसुराज नेता रामचंद्र राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है. तत्पश्चात संतों के द्वारा गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा सदगुरु कबीर ने झूठ,आडंबर मानव के बीच उच्च नीच जैसे भेदभाव को मिटाकर मानव के बीच सद्भावना और भाईचारे के साथ जीवन जीने की कला सिखाई.इस दौरान मुखिया योगेंद्र राय ने नगद दस हजार रुपए देकर कार्यक्रम की सफलता के लिए दान दिया गया.वहीं जनसुराज नेता रामचंद्र राम ने कहा कबीर साहब सदेह वह मारे बीच नहीं हैं.लेकिन अपने तार्किक,हाजिर जवाबी विचारों से धार्मिक आडंबर,झूठ और अंधविश्वास को परास्त किया.कबीरपंथी होना कोई मामूली बात नहीं है.कार्यक्रम में आए संत भूखली दासिन,शंकर दास,जोगी दास,मदन दास,भुनेश्वर दास,बंदे लाल दास,रेखा दासीन, राधा दासीन,मुन्नी दासिन,गरीब दास आदि संतों ने अपने सत्संग और भजनों से साहब कबीर के विचारों को रखा.सहरसा से आए हुए सदगुरु कबीर लीला मंडली के द्वारा कबीर साहब के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागृत किया.कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर साहब के विचारों को श्रवण किया.कार्यक्रम का संचालन अर्जक संघ के जिला अध्यक्ष रामचरण महतो कर रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version