संवेदनशील जगहों पर रहेगी पुलिस की तैनाती : एसडीओ

आगामी 07 जून को बकरीद (ईद उल अजहा) पर्व को प्रेम भाईचारा, शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनान जाने को लेकर मंगलवार को तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता एवं बीडीओ राकेश कुमार, सीओ रविरंजन एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार की उपस्थिति में फुलवड़िया थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | June 3, 2025 9:12 PM
an image

बरौनी. आगामी 07 जून को बकरीद (ईद उल अजहा) पर्व को प्रेम भाईचारा, शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनान जाने को लेकर मंगलवार को तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता एवं बीडीओ राकेश कुमार, सीओ रविरंजन एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार की उपस्थिति में फुलवड़िया थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया. मौके पर बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के सभी पार्षद, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ राकेश कुमार ने कहा उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम भाईचारा के साथ बकरीद मनाने का आप्लावित किया. उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के दिन नमाज के वक्त सभी मस्जिद, ईदगाहों एवं संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ महिला एवं पुरूष पुलिस बल की तैनाती रहेगी. 24 घंटा पुलिस पेट्रोलिंग एवं टाइगर मोबाइल पुलिस गश्ती करेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्पेशल पुलिस की टीम सोमसल मीडीया पर पैनी नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि सोसल मिडिया पर किसी तरह का आपत्तिनजक पोस्ट करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी. निर्देश पुलिस बल के साथ साथ दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे. साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुये कहा कि कुर्बानी की प्रक्रिया पर्दे में करें. ताकि किसी को परेशानी कोई ना हो. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में स्थानीय प्रशासन को अविलंब सूचित करने का भी अपील किया. और कहा समाज में अशांति फैलाने वाले मनचलों को चिह्नित कर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करने को भी कहा. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने कहा पर्व के दौरान मनचले और लहेरियाकट बाइक सवार सहित ट्रिपल लोड बाइक सवार पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version