मानकी संगीत महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा का हुआ समापन

प्रखंड के हवासपुर पश्चिम स्थित मानकी संगीत महाविद्यालय परिसर में संगीत के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न हुई.

By MANISH KUMAR | June 2, 2025 9:23 PM
an image

मंसूरचक. प्रखंड के हवासपुर पश्चिम स्थित मानकी संगीत महाविद्यालय परिसर में संगीत के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें कुल 94 छात्रों ने प्रथम वर्ष से प्रभाकर (स्नातक) तक के छात्रों ने गायन, वादन , नृत्य विधा में हिस्सा लिया.उक्त बातों की जानकारी केन्द्राधीक्षक सह क्षेत्र के चर्चित लोक गायक अजय अनंत ने परीक्षा के उपरांत दिया . उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के दर्जनों छात्र बिहार के विभिन्न जिलों में संगीत शिक्षक के पद पर अपनी सेवा राज्य सरकार को दे रहे हैं. समस्तीपुर से पधारे संगीत कला के मर्मज्ञ राम विनोद सिंह के निर्देशन में परीक्षा संपन्न हुई. उपस्थित महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सह बिहार के चर्चित बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने कहा कि बिहार सरकार ने पिछले एक दशक में कलाकारों के विकास हेतु कई क्रन्तिकारी कदम उठाये जिनके कारण कलाकारों की जीवन शैली में अमूल्य परिवर्तन आया हैं इसके लिए कला समाज माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार का हमेशा कृतज्ञ रहेगा. उन्होंने कहा कि एक वो दौर था जब कलाकारों के सामने भुखमरी की हालत थी किंतु अब कलाकार अपनी -अपनी विधाओं के बल पर सफलतापूर्वक खुशहाल जीवन जी रहे हैं. मौके पर प्रख्यात लोकगीत गायिका प्रीति प्रिया, खुशी कुमारी, अनुपम कुमारी, प्रियांशु, नेहा भारती, चिन्मय भारद्वाज, मीनू प्रिया, राजनंदनी, मनीष, चिरायु भारद्वाज, अंकित आदि छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से प्रभावित किया. संस्थान की व्यवस्थापक रूबी रानी, रिदम स्टार के संचालक रंजीत गुप्त, तबला वादक मदन महतों, बॉबी कुमारी अन्य ने बताया कि मानकी संगीत महाविद्यालय मंसूरचक के साथ बिहार का एक गौरवशाली संस्था हैं.जो छात्र -छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version