जिले में वट सावित्री व्रत कर सुहागन महिलाओं ने पति की दीर्घायु व परिवार की सुख-समृद्धि के लिए की पूजा

सोमवार को जिले में वट सावित्री व्रत को सुहागन महिलाओं ने पूरे आस्था और विधि-विधान के मनाया. वट सावित्री पूजा के लिए सुहागिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By AMLESH PRASAD | May 26, 2025 9:49 PM
an image

डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को अपने पति की लंबी आयु को लेकर व्रत रखी. साथ ही सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास में भी रही. इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं सुबह से ही वट व पीपल वृक्ष के नीचे पति की दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना व परिक्रमा कर धागा बांधी. ऐसा माना जाता है कि सावित्री ने यमराज से लड़ कर सत्यवान के प्राण वापस लायी थी. इसी प्रेरणा से वट-सावित्री व्रत रखा जाता है और सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजा-अर्चना करती है, ताकि महिलाओं का सुहाग सलामत रहे.

गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में वट सावित्री की पूजा सोमवार को हर्षोल्लास मनाया गया. बतातें चलें कि अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए बट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या को रखा जाता है. इसी को लेकर सोमवार को गढ़पुरा प्रखंड के धरमपुर, कोरैय, मालीपुर, दुनही, रजौर, कोरियामा, कुम्हारसों, सोनमा, मौजीहरिसिंह समेत सभी गांव में सुहागिन महिलाएं व्रत रख अपने पति के दीर्घायु की कामना किया. इधर दुनही निवासी राजद एमएलसी डा उर्मिला ठाकुर भी वट सावित्री का पूजन अपने पैतृक आवास दुनही में किया. उन्होंने सभी सुहागिन महिलाओं को वट सावित्री पूजन की शुभकामनायें भी दी. कहा जाता है कि धार्मिक मान्यता के अनुसार जो सुहागिन महिलाएं सच्चे मन से इस व्रत को करती हैं तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ उनके पति को लंबी आयु प्राप्त होती है. वट सावित्री पूजन को लेकर प्रसिद्ध पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरि धाम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर भगवान से मन्नते मांगी एवं इस दौरान व्रतियों ने भगवान शिव के ऊपर जलाभिषेक भी किया.

नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना श्रद्धा भक्ति से की. पंडित सुरेश मिश्र ने बताया कि यह आस्था तथा विज्ञान की कसौटी पर खड़ा उतरता है. पीपल सबसे ज्यादा ऑक्सीजन उत्सर्जित कर पर्यावरण को परिष्कृत करता है, तो इसके फेरे लगाने वाले भक्तों को शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होता है. इस पेड़ के चारों ओर जितने फेरे लगाये जाते हैं, भक्त उतने ही स्वस्थ एवं दीर्घायु होते हैं. इस मौके पर महिलाओं ने अपने परिवार के सदस्यों के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए वैदिक रीति रिवाज से पूजन हवन की. महेशवाड़ा, पहसारा, बभनगामा, टेकनपुरा, वृंदावन, डफरपुर, छतौना, नावकोठी, हसनपुर बागर, नावकोठी, रजाकपुर, गम्हरिया, विष्णुपुर, सैदपुर, देवपुरा, समसा, जीतपुर, करैटाड़ आदि में पीपल पेड़ को कच्चे धागे से फेरा लेकर दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की. इससे उत्सवी माहौल बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version