Begusarai News : श्रावणी मेले को लेकर हरिगिरिधाम में तैयारी जारी, उद्घाटन 11 को

हरिगिरिधाम गढ़पुरा में श्रावणी मेले की तैयारी इन दिनों चरम पर है. जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारी इस बार मेले को राज्य स्तरीय स्वरूप देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. मेले के उद्घाटन से पूर्व बाबा हरिगिरिधाम परिसर में मंदिरों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, पंडाल निर्माण एवं बैरिकेडिंग जैसे कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 8, 2025 10:43 PM
an image

गढ़पुरा. हरिगिरिधाम गढ़पुरा में श्रावणी मेले की तैयारी इन दिनों चरम पर है. जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारी इस बार मेले को राज्य स्तरीय स्वरूप देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. मेले के उद्घाटन से पूर्व बाबा हरिगिरिधाम परिसर में मंदिरों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, पंडाल निर्माण एवं बैरिकेडिंग जैसे कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है. बखरी एसडीओ एवं हरिगिरिधाम के नवनियुक्त अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है. धाम परिसर में शौचालय, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा, महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग कतार, मेडिकल सुविधा सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है. धाम की सुरक्षा-व्यवस्था के तहत कांवरिया पथ पर पुलिस गश्त करेगी और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं. मंदिर में जलाभिषेक के दौरान अलग लाइन की व्यवस्था होगी, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे. श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन 11 जुलाई को जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी संभावित दौरा प्रस्तावित है. इसे लेकर बखरी अनुमंडल प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए उच्च विद्यालय गढ़पुरा के परिसर को वाहन स्टैंड के रूप में विकसित किया गया है. संवेदक द्वारा मंदिर परिसर में पंडाल निर्माण व अन्य व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं. गढ़पुरा के बीडीओ विकास कुमार, अंचलाधिकारी राजन कुमार एवं बीपीआरओ समीक्षा झा लगातार हरिगिरिधाम का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इस बार पहली बार संपूर्ण मेला आयोजन की जिम्मेदारी प्रशासन के कंधों पर है. ऐसे में आमजन की अपेक्षा है कि यह आयोजन इस बार खास और ऐतिहासिक होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version