Bihar: मंदिर में रात गुजारते थे पुजारी, बिहार में बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

Bihar: बेगूसराय में आस्था को गोलियों से छलनी कर दिया गया. पनसल्ला गांव के दुर्गा मंदिर में रात को सोए पुजारी शंभू सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह साफ नहीं है, पर गांव में दहशत फैली है.

By Anshuman Parashar | May 13, 2025 2:00 PM
feature

Bihar: बिहार के बेगूसराय में लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. गांव के बेहद सम्मानित और धार्मिक प्रवृत्ति के पुजारी शंभू सिंह (56) की हत्या अज्ञात बदमाशों ने मंदिर परिसर में कर दी. वह रोज की तरह भोजन कर मंदिर में सोने गए थे. सुबह ग्रामीणों ने जब हलचल नहीं देखी, तो पास जाकर देखा शंभू सिंह की लाश खून से लथपथ पड़ी थी. गले और कंधे पर गोली के दो निशान थे.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. FSL टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.

किसी से विवाद नहीं, फिर क्यों ली गई जान?

परिजनों के मुताबिक, शंभू सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था. वह अविवाहित थे और गांव में ही छोटी सी जमीन पर जीवन यापन करते थे. उन्होंने अपनी कमाई से एक दुर्गा मंदिर बनवाया था और उसी में रहकर पूजा-पाठ करते थे. उनके भतीजे प्रभात कुमार ने बताया कि मंदिर ही उनका घर था. वहां एक गाय और एक घोड़ा भी पाल रखा था. यह हत्या क्यों की गई, इस पर गांव और परिजन सभी हैरान हैं.

गांव में पसरा मातम, SP ने खुद संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष खुद सक्रिय हो गए. सदर वन DSP सुबोध कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित कर दिया गया है. गांव और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मंदिर के आसपास की हर गतिविधि की बारीकी से जांच की जा रही है.

Also Read: पटना में अब 11 सड़कों का होगा कायाकल्प, पथ निर्माण विभाग को मिली ये खास जिम्मेदारी

पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या यह हत्या मंदिर निर्माण को लेकर किसी अंदरूनी रंजिश का परिणाम है या फिर किसी पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version