बिजली के झलते तार की चपेट में आने से निजी स्कूल संचालक की मौत

छौड़ाही थाना क्षेत्र की अमारी पंचायत के बरदाहा स्थित एक निजी स्कूल संचालक 25 वर्षीय शंकर शाह की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

By MANISH KUMAR | May 20, 2025 10:11 PM
an image

खोदावंदपुर. छौड़ाही थाना क्षेत्र की अमारी पंचायत के बरदाहा स्थित एक निजी स्कूल संचालक 25 वर्षीय शंकर शाह की मौत इलाज के दौरान हो गयी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्यालय संचालक आज घटना का शिकार हुए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पावर हाउस परोरा के कर्मी को मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, किंतु फोन नहीं उठाया गया. घटना महादलित टोला की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि झूलते हुए तार की सूचना कन्या अभियंता को बार-बार दिया गया, किंतु अनसुना कर महादलित टोला होने के कारण नजर अंदाज कर दिया गया. स्थानीय धर्मवीर कुमार, अंजेश कुमार, आशुतोष ,हरे कृष्णा यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारियों को सस्पेंड करने मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. घटना के बाद दूरभाष पर कनीय अभियंता खोदावंदपुर से संपर्क करने का प्रयास किया, किंतु नहीं हो पाया. विद्युत विभाग अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि जांच का विषय है. दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था के कारण लोग बेमाैत मारे जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस मामले में जिला प्रशासन से भी संज्ञान लेते हुए इलाके में जर्जर तार व विभाग के द्वारा बरती जा रही अनियमितता को दूर करने की मांग की हे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version