आयुर्वेद महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम

राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय के 79 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान एवं महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र डॉक्टर चंद्रभूषण झा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

By MANISH KUMAR | August 1, 2025 9:40 PM
an image

बेगूसराय. राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय के 79 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान एवं महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र डॉक्टर चंद्रभूषण झा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में दिया गया जो आज महाविद्यालय के सभागार में धूमधाम पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा घोषित प्रोफेसर एमिररेटस डॉ चंद्रभूषण झा ने महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद सिंह को याद करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है. यहां कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान एवं कई पुस्तकों के लेखक प्राचार्य चार पद को सुशोभित करते रहे हैं. एवं यहां पढे हुए कई छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किए हैं. उन्होंने कई पुस्तकों के लेखक डॉ प्रियव्रत शर्मा ,पंडित तारा चरण झा एवं डॉक्टर रामरक्षा पाठक को स्मरित करते हुए कहा कि हम लोग इनकी लिखी किताबों को पढ़कर ही अपने जीवन में आगे बढ़े एवं अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि यहां पढ़े हुए पंडित शिवकुमार मिश्र जी ने न केवल भारत सरकार में आयुर्वेद के एडवाइजर का पद सुशोभित किया एवं डॉक्टर रामराज पाठक श्रीलंका सरकार के एडवाइजर रहे चिकित्सक यहां बिताए गए अपने छात्र जीवन के दौर को भी याद किया. इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने कहा कि हमारा महाविद्यालय दिनों – दिन उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है. पहली मान्यता 19 – 20 सत्र में आने के बाद आज तक कई बाधाओं को पार करते हुए भी महाविद्यालय के हित में कार्य करते हुए हर साल मान्यता आई है. प्राचार्य ने महाविद्यालय के संस्थापक अयोध्या प्रसाद सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, और कहा कि उनके किए हुए कार्य से आज बेगूसराय गौरवान्वित हो रहा है. इसके पूर्व महाविद्यालय के उपाधीक्षक एवं पूर्ववर्ती छात्र समिति के सचिव डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा ने कहां कि हमारे प्राचार्य ने लगातार मेहनत करके इस महाविद्यालय की मान्यता बरकरार रखी है. पूर्ववर्ती छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ लाल कौशल ने सभी शिक्षकों चिकित्सकों को महाविद्यालय के लिए काम करने की प्रेरणा दी. समारोह का संचालन करते हुए शालाक्य तंत्र विभाग के विभाग प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर मुन्ना कुमार ने कहा कि महाविद्यालय को आगे बढ़ाने एवं अनुशासन बरकरार रखने के लिए हम सभी का परम कर्तव्य बनता है.इसके लिए छात्रों एवं शिक्षकों सभी को प्रयास करना होगा. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी को उनके कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा होने को उपलक्ष्य में पूर्ववर्ती छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार, सचिव डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा एवं सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने चाणक्य सम्मान से शाल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय में उत्तम शैक्षणिक सेवा एवं उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा एवं विभाग के कार्यों में श्रेष्ठ कर्तव्य का निर्वहण किए जाने पर महाविद्यालय के 33 चिकित्सकों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया. यह सम्मान प्रोफेसर एमेरिटस डॉक्टर चंद्रभूषण झा एवं प्राचार्य को द्वारा संयुक्त रूप से समर्पित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version