Begusarai News : बेगूसराय विस क्षेत्र में छह नये स्थानों पर बूथ बनाने का भेजा प्रस्ताव

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 23, 2025 10:30 PM
feature

बेगूसराय. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह निर्वाची पदाधिकारी-146 अनिल कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 330 मतदान केंद्र हैं. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जहां भी 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां नया मतदान केंद्र बनाना अनिवार्य है. इस दिशा में 151 ऐसे केंद्र चिह्नित किये गये हैं, जहां मतदाता की संख्या 1200 से अधिक है. इनमें से 87 मतदान केंद्रों को पास के ऐसे केंद्रों में टैग किया जा रहा है जहां मतदाता की संख्या कम है. वहीं, 58 केंद्रों को उसी परिसर में नया बनाया जा रहा है और छह नये स्थानों पर केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा गया है. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,70,941 मतदाता हैं. इनमें 1,95,595 पुरुष, 1,75,340 महिला एवं 6 थर्ड जेंडर शामिल हैं. विधानसभा का जेंडर अनुपात 896 है. एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि वे बीएलए-2 की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि बीएलओ को मतदाता सूची संशोधन कार्य में सहयोग मिल सके. एसडीओ ने विशेष रूप से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही. उन्होंने महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने की अपील की और नये नामांकन में विशेष सहयोग की अपेक्षा जतायी. इधर, भूमि सुधार उप समाहर्ता मटिहानी सह निर्वाची पदाधिकारी 144 मटिहानी अभिषेक राज की अध्यक्षता में भी इसी मुद्दे पर बैठक हुई. उन्होंने बताया कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में पहले से 348 मतदान केंद्र हैं. 1200 से अधिक मतदाता वाले केंद्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए 71 नये मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं. मटिहानी विधानसभा में कुल 3,72,675 मतदाता हैं, जिनमें 1,96,677 पुरुष, 1,75,995 महिला एवं 3 थर्ड जेंडर शामिल हैं. यहां का जेंडर अनुपात 895 है. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सौरव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर रविशंकर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं सभी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version