Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने कन्हैया कुमार के अगुआई में हो रही पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में हिस्सा लिया. कन्हैया के साथ राहुल गांधी सिर्फ 1 किलोमीटर तक ही पैदल चले. राहुल की पदयात्रा समाप्त हो चुकी है. पैदल चलने के दौरान देखा गया कि राहुल गांधी अचानक चलते-चलते रुक गए और भीड़ से एक युवक को बुलाया और उसकी समस्या सुनी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी यात्रा में शामिल तमाम लोगों से संवाद भी करते दिखे. इस दौरान पलायान रोको नौकरी दो यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग में लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें