Rahul Gandhi Video: ‘बिहार के युवा White T-Shirt पहन कर आइए’, दौरे से पहले राहुल गांधी ने की खास अपील

Rahul Gandhi Video: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. सांसद राहुल गांधी के बिहार पहुंचने के पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात इंडी गठबंधन के सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू यादव से हुई है. राहुल गांधी की बिहार यात्रा से पहले इस मुलाकात को भी काफी अहम बताया जा रहा है.

By Paritosh Shahi | April 6, 2025 4:41 PM
an image

Rahul Gandhi Video: बिहार में होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बेगूसराय आ रहे हैं. बिहार दौरे से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए. यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं.”

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version