बेगूसराय. जिले में सोमवार की रात व मंगलवार को दोपहर की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्षा होने के कारण किचकिच व जलजमाव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं किसानों का खरीफ फसल की बुआई में गति आ गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा से लोग खुशी प्रकट कर रहें हैं तो शहर के लोग परेशान होने लगे हैं. निगम क्षेत्र में ही नहीं बल्कि नगर परिषद क्षेत्रों में भी बारिश के दौरान जल जमाव से लोग हलकान हो रहे हैं. जिला परिषद कार्यालय के समीप बारिश के बाद झील जैसा दृश्य दिखाई दिया. शहर के लोहिया नगर जेल से पश्चिम चित्रगुप्त नगर पोखरिया, तेलिया पोखर, विश्वनाथ नगर, काॅलेजिएट स्कूल रोड आदि सड़कों पर लगातार वर्षा के कारण जलजमाव हो जाती है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. लोग गंदे जल से होकर आवागमन करने को मजबूर हो जाते है. नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या दशकों पुराना है. नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी नालों के गाद उड़ाही का दावा किया गया है. फिर भी जहां लेबल डाउन है. वर्षा के दौरान जलजमाव हो रहा है. फिर धीरे-धीरे पानी सरकती है. जलजमाव से मुक्ति के लिए मास्टर प्लान स्ट्राम वाटर ड्रेनेज योजना की स्वीकृति का लोग राह देख रहें हैं.महापौर पिंकी देवी के द्वारा स्ट्राॅम वाटर ड्रेनेज योजना को धारातल पर लाने के लिए कई बार आग्रह नगर विकास मंत्री व मुख्यमंत्री से भी की गयी है. परंतु दो वर्षों से विभाग में फाइल लटकी पड़ी है.
संबंधित खबर
और खबरें