पटना से सहरसा जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, रेल लाइन पर परिचालन बाधित

बेगूसराय के लखमिनिया स्टेशन पर एक ट्रैक्टर और ट्रेन की टक्कर हो गई. ट्रैक्टर ने ट्रेन की बोगी में टक्कर मारी है. कोई हताहत नहीं हुआ है.

By Anand Shekhar | June 5, 2024 6:57 PM
feature

Bihar Train Accident: पटना से सहरसा जा रही राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को बेगूसराय के लखमिनिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हादसे का शिकार हो गई. यहां एक रेलवे का बालू लदा ट्रैक्टर अचानक से प्लेटफॉर्म पर आ गया और ट्रेन की बोगी से टकरा गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रेन के अंदर बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई.

ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर

जानकारी के अनुसार लखमिनिया स्टेशन के पास ट्रैक एकटेन्शन का काम चल रहा है. जिसके लिए यह ट्रैक्टर बालू भरने का काम कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर किसी तरह प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया और ट्रेन से टकरा गया. अब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंचा यह तो जांच का विषय है.

रेल लाइन पर परिचालन ठप

ट्रेन में ट्रैक्टर के टकराने के बाद आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए. रेलवे की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. इसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटवाने का काम शुरू किया गया. इस दौरान रेल लाइन पर एक घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा. वहीं, इस हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार का पीएम नरेंद्र मोदी को खास तोहफा, भेजा भागलपुर का जर्दालू आम

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version