बेगूसराय में लगेगा कैंपा कोला का प्लांट
कैंपा कोला की यूनिट बेगूसराय जिले के ग्रोथ सेंटर में लगाई जाएगी. इस परियोजना में कंपनी 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और यहां सॉफ्ट ड्रिंक्स का उत्पादन किया जाएगा. यह बिहार में रिलायंस ग्रुप की पहली औद्योगिक यूनिट होगी, जो राज्य के औद्योगीकरण में एक नई दिशा तय करेगी.
मुजफ्फरपुर में जनता फूड की यूनिट
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में जनता फूड कंपनी अपनी यूनिट लगाएगी. इसमें 32 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा. इसके अलावा बियाडा की ओर से मेसर्स सीवाइएमके ग्रोवर्स प्राइवेट लिमिटेड, मंगलमूर्ति ट्रेड्स जैसी अन्य कंपनियों को भी प्लॉट और शेड आवंटित किए गए हैं.
मोतीपुर में यूपी की कैटल फीड कंपनी 500 करोड़ करेगी निवेश
मुजफ्फरपुर, बियाडा के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में एक और कैटल फीड (पशु आहार) की बड़ी यूनिट को मंजूरी मिल गयी है. बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि कैटल फीड कंपनी मेगा फूड पार्क में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह कंपनी उत्तर प्रदेश की है. मेगा फूड पार्क में कंपनी को यूनिट लगाने के लिए चार एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. इस यूनिट के लगने से न केवल पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता वाला आहार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे.
हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
इन सभी परियोजनाओं से राज्य में लगभग 1605 लोगों को रोजगार मिलेगा. खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और सामान्य विनिर्माण क्षेत्रों में यह निवेश बिहार को औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Also Read: CM नीतीश को पसंद है पटना के इस रेस्टोरेंट का डोसा, कई बड़े नेता भी चख चुके हैं यहां का स्वाद