बलिया. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन ने किया. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विगत बैठक में लिये गये प्रस्ताव की संतुष्टि की गयी. बैठक में नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य, बलिया प्रखंड खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण, सभी कच्ची गली-नाली के निर्माण को लेकर टेंडर कराने, आउटसोर्स से यातायात मित्र एवं पत्र वाहक रखने के साथ आगामी 15 अगस्त की तैयारी सहित अनन्या विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव भी मौजूद थे. सदन का संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने किया. जिनके द्वारा सदन में सदस्यों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का जवाब दिया जा रहा था. सदन में वार्ड 6 के वार्ड पार्षद आभा देवी एवं वार्ड 11 के वार्ड पार्षद अविनाश कुमार द्वारा वार्ड 6 में रेड लाइट एरिया के नजदीक चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र को हटाकर सामुदायिक भवन या पंचायत भवन में चलाने की मांग की गयी. वहीं वार्ड पार्षदों ने सदन में कहा कि नगर में दो फीडर बलिया एवं डंडारी कार्य करती है. जो लखमीनियां स्टेशन से लेकर वार्ड 6 सभी डंडारी फीडर में आता है. लेकिन बैठक में सिर्फ बलिया फीडर को आमंत्रित किया जाता है. लेकिन डंडारी फीडर के जेई को इसकी सूचना नहीं दी जाती है. सदन में सदस्यों द्वारा मांग किया गया कि बलिया नगर में जितनी अवैध बस एवं टेंपो स्टैंड चलाये जा रहे हैं. उसे बंद कर नगर प्रशासन अपने माध्यम से स्टैंड का निर्माण कराकर संचालित करे ताकि नगर परिषद को राजस्व की उगाही भी हो एवं अवैध तरीके से चल रहे बस स्टैंड पर रोक भी लग सके. सदन में सदस्यों द्वारा जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ चिन्हित नये लभुकों को कब तक उपलब्ध कराई जाएगी. इसका जवाब मांगा. जिस पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि सूची सरकार को भेजी जा चुकी है. जितना स्वीकृति होने पर लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जायेगी. सदन में उपस्थित विधायक सत्तानंद संबुद्ध ने सदस्यों द्वारा उठाये गये जनहित के मुद्दे पर सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में उपमुख्य पार्षद स्वीटी देवी, वार्ड पार्षद मो जावेद अख्तर, सीडीपीओ रश्मि कुमारी, अनुमंडल अस्पताल के अधिकारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी संजीव कुमार, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार के अलावे वार्ड पार्षद रीना कुमारी, आभा देवी, शबनम खातून, मो आसिफ, विश्वजीत कुमार, अनीता देवी, सनोज सरोज, हदीसा खातून, शबनम खातून, मो सैफ आलम, आरती देवी, अमित कुमार, मो फैज आलम सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें