बरौनी के अंबे सिनेमा व राजवाड़ा गुमटी पर होगा आरओबी का निर्माण

निपनियां मधुरापुर, गढ़हरा, बारो एवं जयनगर आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.

By MANISH KUMAR | June 3, 2025 9:08 PM
an image

बरौनी. निपनियां मधुरापुर, गढ़हरा, बारो एवं जयनगर आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्षेत्र के लाखों लोगों की वर्षों पुरानी मांग निपनियां मधुरापुर को बरौनी प्रमुख बाजार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क एवं बरौनी जंक्शन के पश्चिम 07 बी अंबे सिनेमा वाला रेलवे गुमती एवं बरौनी जंक्शन के पूरब बरौनी राजवाड़ा जीरोमाइल एवं बेगूसराय को जोड़ने वाला प्रमुख सड़क रेलवे गुमती 61 स्पेशल पर आरओबी निर्माण को लेकर रेलवे के द्वारा अपनी हिस्सेदारी की राशि प्रदान करने के बाद बिहार सरकार केबिनेट ने भी अपना राज्यांश को लेकर लंबित तिलरथ-बरौनी के बीच स्पेशल 61 राजवाड़ा गुमटी के ऊपर आरओबी निर्माण एवं एवं बरौनी-तेघड़ा के बीच एलसीएलबी बरौनी अम्बे सिनेमा के पास की गुमती के ऊपर आरओबी निर्माण के लिए अपनी राज्यांश राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है. बिहार सरकार केबिनेट के राज्यांश स्वीकृत प्रदान कर दिये जाने की खबर से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. इस संबंध में बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन मुख्यालय प्रतिनिधि जेडयूआरसीसी सदस्य सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा कि दोनों गुमती के उपर आरओबी निर्माण से क्षेत्र के विकास की गति बढ़ेगी किसान सीधे मुख्य बाजार से जुड़ेगा. लगातार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निर्देश पर बरौनी राजवाड़ा के गुमती पर आरओबी निर्माण की क्षेत्र की इस ज्वलंत समस्या को सोनपुर मंडल एवं हाजीपुर जोन की बैठक लगातार उठाया गया. जिसके बाद रेल विभाग ने अपनी ओर से दोनों आरओबी निर्माण में अपनी हिस्सेदारी की राशि बिहार सरकार पथ निर्माण विभाग को दे दी थी. गिरिराज के प्रयास से लंबे इंतजार के बाद बरौनी के 07 बी स्पेशल और राजवाड़ा 61 स्पेशल गुमती पर आरओबी निर्माण को लेकर बिहार सरकार ने अपने राज्यांश की राशि देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा इसके साथ की बहुत जल्द उक्त दोनों गुमती की निविदा प्रक्रिया के साथ आरओबी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस सफलता के लिए बेगूसराय सांसद सहित उनके प्रतिनिधि श्रीशांडिल्य को बधाई दिया है. लोगों ने बताया कि इस गुमती के बंद रहने के कारण कितने लोगों को सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाने के कारण जान गवानी पड़ी, गुमती बंद रहने के कारण किसान अपनी फसल को सीधा बाजार तक नहीं पहुंचा पाने के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे थे. डबल इंजन की सरकार में बेगूसराय के हरक्षेत्र में संपूर्ण विकास हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version