बेगूसराय. शुक्रवार को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएमएस कंपनी के कर्मी से छह लाख 82000 रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित ओवरब्रिज की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाजार समिति ऑफिस से सीएमएस कंपनी का कर्मचारी सोनू कुमार बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान सुभाष चौक स्थित ओवरब्रिज पर जैसे ही चढ़ा, तभी बाइक सवार तीन बदमाश ओवरटेक कर उसे रोक लिया और हथियार सटाकर रुपये से भरा गया छीनकर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित घटना की सूचना कंपनी के अधिकारियों और लोहिया नगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में लोहिया नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की है. इस संबंध में कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि सुबह 10 बजे बाजार समिति ऑफिस से पैसा कलेक्शन कर सुभाष चौक होते हुए बैंक में जमा करने जा रहा था, लेकिन ओवरब्रिज पर चढ़ते ही अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्तौल सटाकर रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गये. बैग में 6 लाख 82 हजार 725 रुपये थे, जिसे बदमाश लेकर फरार हो गये. इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सीएमएस कंपनी के कर्मी ने पहले पांच लाख 47000 लूटने की बात कही है. मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि पीड़ित ने कई बार राशि को लेकर अलग-अलग बयान दिया है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें