सागी के जियाउर रहमान तीसरी बार चुने गये राजद के प्रखंड अध्यक्ष

सागी गांव के जियाउर रहमान उर्फ सैफी तीसरी बार खोदावंदपुर प्रखंड राजद के अध्यक्ष चुने गये.

By MANISH KUMAR | June 6, 2025 9:34 PM
an image

खोदावंदपुर. सागी गांव के जियाउर रहमान उर्फ सैफी तीसरी बार खोदावंदपुर प्रखंड राजद के अध्यक्ष चुने गये. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में शुक्रवार को हुए राजद के सांगठनिक चुनाव में राजेश यादव सागी पंचायत अध्यक्ष, रामबाबू यादव दौलतपुर के पंचायत अध्यक्ष, रंजीत सहनी बाड़ा पंचायत अध्यक्ष, लाल बाबू यादव बरियारपुर पूर्वी पंचायत अध्यक्ष, चंद्रशेखर चौधरी बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अध्यक्ष, विष्णुदेव महतो फफौत पंचायत अध्यक्ष, सुरेन्द्र महतो खोदावन्दपुर पंचायत अध्यक्ष एवं नवी हसन उर्फ लैला को मेघौल पंचायत का राजद अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं राम भरोस महतो एवं रामबदन सहनी को संगठन का प्रखंड उपाध्यक्ष बनाया गया. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में राजद नेता रामलखन यादव मौजूद थे, जबकि बखरी के पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय कुमार सुमन, राकेश कुमार, रामसखा महतो, रामसागर सहनी, मंजूर आलम, शकिल अहमद समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. चुनाव समाप्ति के बाद संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र भी दिया गया. नवचयनित प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्षों को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version