राशि खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले 22 स्कूलों के प्रधान का वेतन स्थगित

बरौनी प्रखंड के 22 स्कूलों के प्रधान का वेतन इसलिए तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है कि समय से स्कूलों को दी गई राशि के खर्च का ब्यौरा जमा नहीं किया जा सका.

By MANISH KUMAR | May 18, 2025 9:19 PM
an image

बीहट. बरौनी प्रखंड के 22 स्कूलों के प्रधान का वेतन इसलिए तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है कि समय से स्कूलों को दी गई राशि के खर्च का ब्यौरा जमा नहीं किया जा सका.इतना ही नहीं बरौनी प्रखंड के 22 स्कूलों के प्रधान सहित तीन संकुल समन्वयकों के वेतन को भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.इसके साथ ही सभी से 24 घंटे के अंदर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने को कहा गया है.जब तक उपयोगिता जमा नहीं हो जाती है तब तक किसी का वेतन भुगतान नहीं होगा.इस संबंध में बरौनी प्रखंड के प्रभारी शिक्षाधिकारी पंकज कुमार ने एक पत्र जारी करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 में दी गई राशि का उपयोगिता जमा नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की है तथा तत्काल प्रभाव से उनके वेतन की स्थगित कर दिया है.इसमें प्राथमिकविद्यालय तिलरथ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय जैमरा,मध्य विद्यालय मिर्जापुर चांद,प्राथमिक विद्यालय शिवरौना,मध्यविद्यालय बभनगामा,मध्य विद्यालय पिपरा देवस, प्राथमिक विद्यालय ठुकरीचक,हिंदी प्राथमिकविद्यालय बाबा स्थान,उर्दू प्राथमिक विद्यालय पिपरा देवस,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसहा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियाही,प्राथमिक विद्यालय बीहट-दो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलशोधक कालोनी,उर्दू प्राथमिक विद्यालय ठकुरीचक,कन्या प्राथमिक विद्यालय उर्दू पपरौर,कन्या मध्य विद्यालय बीहट, प्राथमिक विद्यालय गंगा प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबौरा, मध्य विद्यालय गढ़हरा,प्लस टू विद्यालय दिनकर सिमरिया,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिपरा देवस,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया दो के प्रधान शामिल हैं.जबकि सीआरसी प्लस टू स्कूल दिनकर सिमरिया-दो, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया-दो एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिपरा देवस के संकुल समन्वयकों के वेतन को भी स्थगित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version