कृषि को लाभकारी बनाने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की जरूरत

मटिहानी प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में रविवार को खरीफ महाभियान 2025 का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्ष का आत्मा प्रखंड अध्यक्ष राम राघवेंद्र देव उर्फ मुन्न ने किया.

By AMLESH PRASAD | June 1, 2025 10:24 PM
an image

मटिहानी. मटिहानी प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में रविवार को खरीफ महाभियान 2025 का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्ष का आत्मा प्रखंड अध्यक्ष राम राघवेंद्र देव उर्फ मुन्न ने किया. मंच संचालन खुशबू कुमारी ने की. खरीफ महाभियान के अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कृषि को अगर लाभकारी बनाना है तो वैज्ञानिक पद्धति से खेती करनी होगी. दिन-प्रतिदिन कृषि योग्य भूमि की उर्वरक क्षमता घटती जा रही है. इसका मुख्य कारण रासायनिक उर्वरक का इस्तेमाल करना है. वक्ताओं ने कहा कि कम लागत में अधिक उत्पादन लेने एवं जमीन को उर्वरक बनाने हेतु किसानों को अधिक से अधिक जैविक खाद वर्मी कंपोस्ट एवं प्राकृतिक तरीके से खेती करनी होगी. कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाली सुविधा खाद बीज आदि पर मिलने वाली सब्सिडी की विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया. खरीफ महाभियान में कम उपस्थिति पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की, और कहा सरकार की जो योजना है. किसानों की समृद्धि करने की विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों के लापरवाही के कारण 100 प्रतिशत जमीन पर नहीं उतर पा रही है. जिसका उदाहरण आज खरीफ महाभियान के अवसर पर इतने कम किसान उपस्थित हैं. इस मौके पर अन्य प्रतिनिधियों ने भी इस तरह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया ताकि सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें. वहीं समारोह को प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार, कृषि समन्वयक सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, आलोक साह, राजेश कुमार, प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, फोर एस इंडिया की अलका कुमारी आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर कृषि सलाहकार विनोद राय, अरविंद सिंह, पवन कुमार, संजय कुमार, कुणाल कुमार, मंतेश्वर सिंह, समीर कुमार, सुमित कुमार, अनिरुद्ध सिंह, शांति देवी, आशुतोष संडील सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version