खनुवां नाले में डूबने से चरवाहा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के रहुआ खनुवां नाला में डूब जाने से एक चरवाहा की मौत हो गई. जिसकी पहचान रहुआ वार्ड 4 निवासी स्व बालेश्वर रजक का 55 वर्षीय पुत्र रामानंद रजक उर्फ झिंगर रजक के रूप में हुई.

By MANISH KUMAR | July 23, 2025 9:44 PM
feature

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रहुआ खनुवां नाला में डूब जाने से एक चरवाहा की मौत हो गई. जिसकी पहचान रहुआ वार्ड 4 निवासी स्व बालेश्वर रजक का 55 वर्षीय पुत्र रामानंद रजक उर्फ झिंगर रजक के रूप में हुई. डूबने की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गया.मौके पर जुटे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद कर लिया जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रामानंद रजक बुधवार को गांव से पश्चिम खनुवां नाला के समीप गया था.चराने के क्रम में भैंस खनुवां नाला गढ़े के पानी मे चला गया और भैंस पानी मे आराम करने लगा.शाम चार बजे जब पशुपालक रामानंद भैंस को पानी से बाहर कर घर ले जाने की कोशिश किया तो भैंस पानी से नहीं निकल रहा था. इसी क्रम में वह कपड़ा खोलकर पानी में घुसकर भैंस को बाहर निकालने लगा और पानी के अंदर जेसीबी से मिट्टी काटने पर बने गढ़े का अंदाजा नहीं रहने पर वह फिसलकर गहरे खाई में लुढ़क गया और डूब गया. आस पास मौजूद लोगों ने उसे डूबते देख चिल्लाने लगा और जब तक कोई उसे बचाने आता तब तक काफी देर हो गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.लोगों ने इसकी सूचना परिजन को दिया और खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण गोताखोर की मदद से शव को बरामद कर लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version