नावकोठी. प्रखंड की हसनपुर बागर पंचायत के भगवती स्थान शेखपुरा में आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर सोमवार को शोभा कलशयात्रा निकाली गयी. इस पावन यात्रा में 231 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर जल से भरे कलश धारण कर ग्राम प्रदक्षिणा की. सभी कन्याएं पवित्र सरोवर से जल लेकर गौरीपुर, रजाकपुर, चकमुजफ्फर होते हुए गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचीं. वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का समापन हुआ. पंडित वीरेंद्र पाठक ने बताया कि कलश यात्रा से यज्ञ के सभी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं. कलश में तीनों लोक के देवताओं का वास होता है और यात्रियों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव सिंह ने सभी कन्याओं का स्वागत किया. कार्यक्रम में सीताराम संकीर्तन और अखंड रामधुनी से माहौल भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए एक दर्जन कीर्तन मंडलियां आमंत्रित की गयी हैं. मौके पर अरविंद सिंह, रूपम सिंह, सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें