दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में छह लोग जख्मी

खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गया.

By MANISH KUMAR | May 28, 2025 9:20 PM
an image

खोदावंदपुर. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मेघौल गांव स्थित वार्ड 11 में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के सीताराम महतो के दो पुत्र रूपेश कुमार व मुकेश कुमार जख्मी हो गया. इसके अलावे दूसरे पक्ष के रामाशीष ठाकुर के पुत्र व अन्य दो युवक भी जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने जख्मी मुकेश व रूपेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में करवाया गया. वहीं दूसरी ओर फफौत पंचायत के चकवा गांव में रुपये के लेन-देन की विवाद में दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई, इसमें सीताराम महतो का पुत्र सुरेश कुमार महतो, सुरेश कुमार महतो का पुत्र नीतीश कुमार तथा जनक महतो का पुत्र कैलाश महतो जख्मी हो गया. इन सभी जख्मी का इलाज खोदावंदपुर सीएचसी में करवाया गया. स्थानीय पुलिस ने इन दोनों मारपीट की घटनाओं की जांच पड़ताल करने में जुट चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version