बीहट. सिमरिया में दिनदहाड़े लूट, छिनतई, गोलीबारी, रंगदारी की घटना पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. हाल के दिनों में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है. फिलवक्त यहां आने वाले न तो श्रद्धालु सुरक्षित हैं और न ही दुकानदार. गुरुवार को एक बार फिर इन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी का फायदा उठाते हुए दुकानदारों से लेवी वसूली के लिए घूम-घूमकर लगभग आधा दर्जन गोलियां चलायी, दुकान का मालिक नहीं मिला, तो लाठी से दुकान के स्टाफ की पिटाई करते हुए बाॅस से मिलने की धमकी दी और कहा दुकानदारी करना है तो रंगदारी देना ही होगा. इसके बाद भयभीत दुकानदारों ने घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी-टू पंकज कुमार, जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार और चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी दलबल के साथ सिमरिया धाम पहुंचे और दुकानदारों से मिलकर घटना की जानकारी ली. पीड़ित दुकानदारों द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है. डीएसपी-2 पंकज कुमार ने कहा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और जल्द ही इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं घटना के समय घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने कहा सिमरिया घाट में दूर-दूर से लोग आते हैं,लेकिन यहां तो कोई सुरक्षा व्यवस्था ही नहीं है. घटना के बाद बिना नहाये ही डर के साये में कई परिवार लौट गये. वहीं सभी दुकानों के बंद रहने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां हो रही थी.मौके पर बरौनी सीओ सूरजकांत,जिला पार्षद नीतीश कुमार,संवेदक दिलीप कुमार,उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार,कुमार राजा,रौदी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें