आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लाएं तेजी : डीपीसी

सभी जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्य बनवाने के काम में तेजी लायें. इस कार्य में आशा फैसिलिटेटर भी सहयोग करें.

By MANISH KUMAR | July 23, 2025 9:46 PM
feature

खोदावंदपुर. सभी जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्य बनवाने के काम में तेजी लायें. इस कार्य में आशा फैसिलिटेटर भी सहयोग करें. यह निर्देश डीपीसी प्रभात कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दी. उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के 44 हजार परिवार आयुष्मान कार्ड से अबतक वंचित हैं. इन सभी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. वहीं डीसीएम ऋषिकेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा एवं दस्त नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया. दस्त नियंत्रण व परिवार नियोजन के लिए के लिए स्थाई एवं अस्थायी विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डीसीएम ने एम आशा एप्लिकेशन के बारे में भी चर्चा किया. इसके साथ-साथ मोबाइल एकेडमी कौर्स तथा एफपीएलएमआइएस के संदर्भ में भी प्रशिक्षण दिया. मौके पर डॉ आकृति ठाकुर, बीएचएम सत्यदर्शी कुमार, बीसीएम वकील मोची, परिवार नियोजन काउंसलर भूषण कुमार, आशा फैसिलिटेटर अंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, आशा कार्यकर्ता रेणु कुमारी, वीणा कुमारी, गीता कुमारी, कविता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version