बेगूसराय. रविवार को सरस्वती कोचिंग सेंटर सूर्यपुरा भगवानपुर में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आए खेल मंत्री बिहार सरकार ने कहा कि आज समाज को गौरव कमार पाठक जैसे युवा की जरूरत है, जो प्रतिवर्ष इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर क्षेत्र के बच्चों में उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा के लिए एक मंच देने का काम कर रहे है. इसके लिए इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. उन्होंने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनको भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी. मंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. केंद्र सरकार और बिहार सरकार लगातार छात्र और युवाओं के लिए अच्छा काम कर रही है. सरकार का नारा ही है मेडल लाओ और नौकरी पाओ. बिहार में लगातार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. बिहार के युवा भी खेल के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं. छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आप प्रतिस्पर्धा के इस दौर में खूब मेहनत करें और आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. आयोजन कर्ता और परीक्षा नियंत्रक शिक्षक सह एंकर गौरव कुमार पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 1050 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाए गए थे. वर्ग 06 से लेकर वर्ग 08 तक के बच्चे ग्रुप-ए में शामिल हुए. वर्ग 09 और 10 के बच्चे ग्रुप B में शामिल हुए. 11 वीं और 12 वीं वर्ग के बच्चों के लिए ग्रुप सी बनाया गया था. इस प्रतियोगिता में वीरपुर और भगवानपुर प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव के बच्चों ने भाग लिया. तीनों ग्रुप से मेधा सूची के आधार पर चयनित बच्चों को सम्मान पूर्वक पुरस्कृत किया गया. बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में आये खेल मंत्री बिहार सरकार को उन्होंने तहे दिल से धन्यवाद दिया. इस सम्मान समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक संत सहनी , प्रो गौतम कुमार, जिला पार्षद शिल्पी चौरसिया, रामप्रवेश सिंह, रौशन चौरसिया, अविनाश कुमार आदि ने बच्चों को संबोधित कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में सरस्वती कोचिंग सेंटर के शिक्षक बंटी कुमार, संत जेवियर्स अकादमी सूर्यपुरा की शिक्षिका पल्लवी भारती की महती भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें