चयन समिति पर दबाव बनाने के लिए कथित योगाचार्य ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन : सिविल सर्जन

जिला स्वास्थ्य समिति से योग प्रशिक्षक की बहाली प्रक्रिया में चयन समिति पर दबाव बनाये जाने को लेकर किये जा रहे धरना-प्रदर्शन का खंडन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस रिलीज जारी किया है.

By AMLESH PRASAD | June 30, 2025 10:03 PM
feature

बेगूसराय. जिला स्वास्थ्य समिति से योग प्रशिक्षक की बहाली प्रक्रिया में चयन समिति पर दबाव बनाये जाने को लेकर किये जा रहे धरना-प्रदर्शन का खंडन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस रिलीज जारी किया है. सिविल सर्जन के माध्यम से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एक कथित योगाचार्य के द्वारा चयन समिति पर दबाव बनाने के उद्देश्य से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. योगाचार्य द्वारा योग प्रशिक्षकों की बहाली में गैर लोकतांत्रिक तरीके से दबाव बनाया जा रहा है. सिविल सर्जन के माध्यम से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सर्वप्रथम 23 फरवरी 2013 को योगाचार्य द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय को लिखित आवेदन दिया गया था, कि मैं निःशुल्क योग सेवा कार्य अस्पताल में करूंगा. जिसमें उनके साथ कुल 37 योग शिक्षकों द्वारा लिखित सहमति दी गयी थी. जिसके आलोक में तत्कालीन सिविल सर्जन के द्वारा 15 अप्रैल 2013 को निःशुल्क सेवा हेतु अनुमति दी गयी. पुनः तत्कालीन सिविल सर्जन के द्वारा उक्त पत्र को निरस्त कर दिया गया एवं स्पष्ट किया गया कि संबंधित योग-प्रशिक्षकों के द्वारा अपने-अपने नाम के आगे डॉक्टर जोड़ा जा रहा है, इसलिए अविलंब कार्य पर रोक लगा दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version