15 जून से होगा राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच, 10 टाॅप टीमें लेंगी भाग
48 साल बाद तेघड़ा यमुना भगत स्टेडियम में खेला जायेगा मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट
72वें राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का सभी मैच तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव के यमुना भगत स्टेडियम में खेला जायेगा. जानकारों के मुताबिक 48 साल बाद बेगूसराय जिला में मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले 1977 में बेगूसराय जिला के गांधी स्टेडियम में मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जानकारों के मुताबिक बिहार राज्य के लिए सरकारी स्तर पर होने वाला सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि यमुना भगत स्टेडियम खेल इतिहास में फिर एक नया अध्याय जोर रहा है. स्टेडियम की सुविधा व्यवस्था और बेहतर रख रखाव के कारण यमुना भगत स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता, एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, संयोजक संजीव कुमार मुन्ना, सचिव अशोक कुमार सिंह, महासचिव मनोज कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश चौहान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है