भाजपा कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठन ने जमीनी स्तर पर संगठन मजबूती को लेकर सरगर्मी तेज कर दी है.

By MANISH KUMAR | May 20, 2025 10:01 PM
an image

तेघड़ा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठन ने जमीनी स्तर पर संगठन मजबूती को लेकर सरगर्मी तेज कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार को बरौनी ग्रामीण मंडल भाजपा की संस्कत विद्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह एवं संचालन हजारी जी ने किया. जिला भाजपा के अंतर्गत आने वाले सभी मंडल का गठन के बाद यह बैठक संगठन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में मूल रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन मजबूती को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष चर्चा किया गया. उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मत से तेघड़ा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार को आगामी विधानसभा चुनाव में उतारने का प्रस्ताव पारित किया. और उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं केन्द्रीय नेतृत्व को तेघड़ा विधानसभा से भाजपा का उम्मीदवार चुनाव लड़े के मनोभाव की जानकारी देनें का मांग किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी अध्यक्षीय प्रणाली वाली अनुशसितआ पार्टी है. उन्होंने कहा एनडीए सरकार देश और प्रदेश में हरदिशा में बेहतर कार्य कर रही है. जिसके कार्यों के बारे में हमसभी कार्यकर्ता को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है. और आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा तेघड़ा विधानसभा भाजपा का पारंपरिक सीट है और भाजपा ही तेघड़ा विधानसभा से चुनाव लड़े कार्यकर्ताओं के मनोभाव से शीर्ष नेतृत्व को निश्चित रूप से अवगत कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की नैतिक जबाबदेही है कि मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक कर मतदान केंद्र तक पहुंचाए. तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. कार्यक्रम में मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. और पूरे क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा भी निकाला. वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा इसबार तेघड़ा विधानसभा सीट से भाजपा ही चुनाव लड़ेगी. और पूरा एनडीए गठबंधन एकजुट है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, विकास कुमार, मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह, रामरतन सिंह, मटरू झा, अजीत कुमार, मिडिया प्रभारी राजेश कुमार गुड्डु, संजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोहर कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह, जर्मन सिंह, इंदिरा देवी, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version