बखरी. बखरी मुख्य बाजार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्यारहवीं में नामांकन नहीं लिए जाने पर छात्रों ने गुरूवार को अभाविप के नेतृत्व में विद्यालय का घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने विद्यालय के एचएम पर नामांकन कार्य में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा तृतीय चयन सूची में चयनित छात्रों का नामांकन 31 जुलाई तक निर्धारित है. जबकि गुरुवार को नामांकन हेतु विद्यालय पहुंचे करीब आधे दर्जन बच्चों को यह कहकर लौटा दिया गया कि नामांकन की तिथि अब समाप्त हो गयी है, अब उनका नामांकन संभव नहीं है.इधर जानकारी प्राप्त होते ही अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ विद्यालय का घेराव किया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने वार्ता के लिए एचएम के बुलाने की मांग की, परन्तु वो विद्यालय से गायब दिखे. वहीं अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा मामले शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की गयी. जिसपर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर बच्चों को नामांकन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. इधर अभाविप के जिला संयोजक अनुभव आनंद ने कहा विद्यालय में लचर शैक्षणिक व्यवस्था के विरुद्ध विद्यार्थी परिषद जल्द ही आंदोलन का शंखनाद करेगी. छात्रों का नामांकन नहीं लेना गंभीर विषय है.एक तरफ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार नये-नये प्रयोग कर छात्रों को विद्यालय से जोड़ने का काम कर रही है. वहीं दूसरी और छात्रों को नामांकन लेने से वंचित किया जा रहा है.अभाविप ने नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की अपील करते हुए शेष बची हुई सीटों को सार्वजनिक करने की मांग किया है. नगरमंत्री रवींद्र कुमार ने शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष विद्यालय से जुड़ी हुई समस्याओं को रखा. उन्होंने नामांकन शुल्क सूचना पट्ट पर प्रकाशित नहीं की जाने पर आपत्ति जाहिर की है. मौके पर नगर उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, नगर सहमंत्री कृष्णा पोद्दार, आदित्य कुमार, अंशु, रामू सहित दर्जनों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें