आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेकहोम राशन वितरण की हुई जांच

सचिव समाज कल्याण विभाग पटना के आलोक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार मटिहानी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंदो पर टेकहोम राशन वितरण अनुश्रवण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी.

By MANISH KUMAR | May 15, 2025 9:46 PM
an image

मटिहानी. सचिव समाज कल्याण विभाग पटना के आलोक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार मटिहानी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंदो पर टेकहोम राशन वितरण अनुश्रवण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी. वरिय प्रभारी पदाधिकारी ने मटिहानी पंचायत एक के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 32एवं 33 पर, गोरगामा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 एवं 149 पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने सफापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 171 एवं 172 पर मटिहानी अंचलाधिकारी पृथाअखौरी ने दरियापुर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 56 एवं 57 पर बीपीआरओ गौरीशंकर ने, बलहपुर पंचायत एक में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 67 एवं 68 पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार ने, मनिअप्पा पंचायत के केंद्र संख्या 136 एवं 137 पर प्रखंड खादय आपूर्ति पदाधिकारी मटिहानी, खोरमपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 80 एवं 81 पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवध बिहारी ने ,सैदपुर ऐमा पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 166 एवं 167 पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी ने, गुड़गांव पंचायत के 191 एवं 192 पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने, रामदीरी पंचायत एक में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 3 एवं 4 पर अंचल निरीक्षक संजीत कुमार ने, रामदीरी पंचायत दो के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 8 एवं 9 पर प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी कुमुद रंजन ने, रामदीरी पंचायत तीन के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 15 एवं 16 पर जीविका बीपीएम मुन्ना कुमार ने जांच की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version