तेघड़ा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम में टूर्नामेंट के सातवें दिन महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच टीम हरियाणा एवं तमिलनाडु के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने पूरे लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. मैच का विधिवत शुरूआत एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार, भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, बिहार फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी, बिहार फुटबॉल संघ सचिव इम्तियाज हुसैन एवं संजीव कुमार मुन्ना ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. महिला वर्ग के सेमीफाइनल का यह पहला प्रथम सत्र का मैच अन्य दिनों की अपेक्षा सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद निर्धारित समय साढ़े सात बजे शुरू हुआ. पीली जर्सी में तामिलनाडु की टीम और बुलु जर्सी में हरियाणा की टीम मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी. एक दुसरे को हराकर फाइनल में प्रवेश के लिए खेले जाने वाले इस शानदार मुकाबला में तामिलनाडु टीम की जर्सी नंबर 09 मोनीषा एम टीम कप्तान ने मैच के 27 वां मिनट में पहला गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाया. जिसके बाद तामिलनाडु टीम की जर्सी नंबर 18 अनविता रघुरमण ने मैच के 68 वें मिनट में दुसरा गोल करके अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दिया. हरियाणा की बेहतरीन टीम मैच में वापसी करने का भरपुर कोशिश करते हुए टीम कप्तान जर्सी नंबर 10 पूजा कुमारी ने 70 वां मिनट में अपनी टीम की ओर से पहला गोल करके मैच में रोमांच ला दिया. फिर क्या था बढ़ते हौसला के साथ हरियाणा टीम की जर्सी नंबर 08 मुस्कान ने 89 वां मिनट में अपनी टीम के लिए एक और गोल करके मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. रोमांचक से भरे इस मैच में यमुना भगत स्टेडियम पर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन कर रहे थे. वहीं सेमीफाइनल मैच नाॅक आउट तर्ज पर होना है तो बराबरी पर समाप्त हुए मैच में मैच कमीश्नर दीपक शर्मा एवं रेफरी मेन सुदीप्ता दास और सहायक रेफरी मेबाम रोशनी मोमीता देबंत आरडी हरिंगनिदम की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेल नियमानुसार सेमीफाइनल मैच का निर्णय पेनाल्टी सूट आउट से किया गया. जिसमें दोनों टीमों को पांच पांच गोल करने का मौका दिया गया. जिसमें तमिलनाडु टीम की ओर से एम अधर्वा, जर्सी नंबर 10 के अशिका, जर्सी नंबर 16 कव्या एम, जर्सी नंबर 18 अनविता रघुरमण ने अपनी टीम के लिए चार पेनाल्टी सूट किये. वहीं हरियाणा टीम की ओर से दो गोल मिस हुए और जर्सी नंबर पांच सपना ही सिर्फ एक पेनाल्ट सूट गोल करने में सफल रही है. और हरियाणा को यह मैच गवाना पड़ा. मैच कमीश्नर दीपक शर्मा ने तमिलनाडु टीम को पेनल्टी सूट आउट में 4-1 से विजय घोषित किया. और इस तरह महिला वर्ग में तामिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. जीत के बाद तामिलनाडु खिलाड़ियों के खुशी का ठिकाना न था और कोच मैनेजर सहित सभी मैदान पर झूम रहे थे. 13 मई को महिला वर्ग का फाइनल मैच यमुना भगत स्टेडियम पर खेला जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें