नावकोठी. नावकोठी में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया. प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं से संपर्क करना और पता लगाना कि यह किस पार्टी को वोट देगा.अपना बूथ सबसे मजबूत के तर्ज पर काम करना व बूथ का वर्गीकरण किया गया.बूथ प्रभारी से लेकर पन्ना प्रभारी और इनके सहयोगी तक प्रत्येक मतदाता से मिलकर नीतीश सरकार और मोदी सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने,वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि,बिजली फ्री,किसान सम्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, आशा का 1 हजार से बढ़ाकर तीन हजार एवं ममता का 300 से 600 करने के बारे में मतदाताओं को जानकारी देना है.बखरी विधान सभा चुनाव एनडीए बहुत कम वोटों से पिछली बार हारी थी. इस बार हर हालत में इस सीट को अपने पाले में करने पर बल दिया गया. प्रशिक्षण बखरी विधान सभा बूथ सशक्तिकरण प्रभारी शैलेश कुमार ने दिया. मौके पर अजीत सिंह, दीपक कानू, विश्वनाथ दास,ओम पोद्दार,अमरजीत गुप्ता,तरुण सिंह, देवेंद्र सिंह,मुरारी सिंह, राम उजागर महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें