भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर गांव स्थित वार्ड संख्या तीन में एक नाबालिग किशोरी के द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान किरतपुर गांव निवासी बाबूलाल राम की करीब 17 वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी के रूप में हुई. उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. घटना के बाद मृतक की दादी व छोटी बहन पल्लवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. बताया जाता है कि मृतका सुमन अपने दो छोटी बहन व एक भाई के साथ गांव में ही अपनी दादी के साथ रहती थी. मृतका की मां नूतन देवी व पिता बाबूलाल राम दिल्ली में रहते हैं. मृतक छह बहन व एक भाई में चौथे नंबर की थी. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली में रह रहे माता-पिता सहित मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही माता पिता आनन फानन में दिल्ली से अपने घर के लिए रवाना हो गये. मृतक सुमन पिछले वर्ष मैट्रिक का परीक्षा दिया था, लेकिन सफलता नहीं मिला. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रतीत हो रहा है, आगे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकता है. घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं परिजनों ने सुमन की हत्या कर देने की आंशका जतायी है.
संबंधित खबर
और खबरें