जलेबी का फल तोड़ने के दौरान बिजली तार में सटने से किशोर की गयी जान

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रविवार की सुबह एक किशोर की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | May 18, 2025 9:28 PM
an image

मटिहानी. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रविवार की सुबह एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामदीरी मीनापुर निवासी पंकज साह के 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदीरी पंचायत एक मीनापुर बोरो फीट के निकट जलेबी के पेड़ में ग्यारह हजार 11 हजार वोल्ट बिजली की तार बंधा हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त किशोर जलेबी तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ रहा था. इस जलेबी के पेड़ से सटे 11 हजार वोल्ट बिजली की तार गुजर रहा था.इसके संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि जलेबी तोड़ने के लिए तीन किशोर पेड़ पर चढ़ा था. दो किशोर पेड़ के उपर था वहीं एक किशोर उससे नीचे था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने मटिहानी थाना एवं बिजली विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर मटिहानी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर बिजली विभाग के कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा. विधायक राजकुमार सिंह के आश्वासन के बाद लाश को परिजन ने पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया. ग्रामीणों ने बताया कि विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही है जो उचित मुआवजा होगा वह दिया जाएगा. इस मौके पर मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार, रामदीरी पंचायत एक के उप मुखिया विकास कुमार, वार्ड सदस्य श्यामदेव साह, ग्रामीण शशिशेखर साह, मनीष कुमार ,सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version