बेगूसराय. पिछले चार दिनों से शहर में हुए भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. सुबह आठ बजे से ही सूर्य की तपिश इतनी तेज हो जाती है कि लोग आवश्यक कार्यो से ही घर से बाहर निकलते हैं. दोपहर के वक्त बाजार की सड़कें सुनसान दिखती है. अतिआवश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकलते हैं. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. जबकि लोगों को 42 डिग्री से अधिक तापमान महसूस हो रहा था. बढ़ती गर्मी में फुटकर दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. पूरे दिन खुले आसमान के नीचे सूर्य की तपिश में दुकानदारी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो 15 जून के बाद तापमान में कमी आने की संभावना है. साथ ही बारिश होने की भी संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें