पुलिस वाहन से कूदकर भागा आरोपित, धराया

बछवाड़ा थाना की पुलिस के बीच उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब आर्म्स एक्ट मामले के गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस गाड़ी से कूदकर फरार हो गया.

By MANISH KUMAR | June 19, 2025 9:42 PM
an image

बेगूसराय. बछवाड़ा थाना की पुलिस के बीच उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब आर्म्स एक्ट मामले के गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. कैदी के भागते ही पुलिस कर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी. गनीमत रही है की भाग रहे कैदी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. बताते चलें कि बछ्वाड़ा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि न्यायालय से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित मोटरसाइकिल से बेगूसराय की तरफ से बछवाड़ा की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा एनएच 28 चौराहे पर उक्त आरोपी को पहचान करते हुए अपने हिरास्त में लेकर वाहन में बैठा लिया. जब पुलिस ने आरोपी को लेकर बछवाड़ा थाना की ओर जा रहा था, उसी दौरान पीछे से आरोपी पुलिस वाहन से कूदकर तेघड़ा बाजार की तरफ भागने लगा. पुलिस ने वाहन रोक कर आरोपी का पीछा करने लगा.पुलिस पीछे-पीछे और आगे आगे आरोपी भागते देखकर बाजार के लोगों ने हिम्मत कर आरोपी को आगे से घेर लिया. और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान चमथा तीन पंचायत के चमथा नम्बर गांव निवासी नरेश राय के पुत्र बौना यादव उर्फ राजेश कुमार के रूप में की गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले के आरोपी काफी समय से न्यायलय से फरार चल रहा था. उक्त आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. उक्त आरोपी से पूछताछ की जा ही है. पूछताछ के उपरांत न्यायालय भेज दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version