चेरियाबरियारपुर. बीते 19 फरवरी 2025 को प्रमुख एवं उपप्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शक्ति परीक्षण से महज कुछ घंटे पहले गोलीबारी कांड के एक फरार नामजद आरोपित को थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार को मंझौल थाना क्षेत्र के सिउरी गांव स्थित आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में सभी आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई पूरी हो चुकी है. उक्त मामले में शेष बचे आरोपित डब्ल्यू ईश्वर की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया घटना के संबंध में पीड़ित पंसस अर्जुन चौधरी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 19/25 भारतीय दंड विधान की धारा 190/191 (2)/191 (3)/109 (1)/352/351(1) 27 शस्त्र अधिनियम के तहत अंकित कर कार्रवाई प्रारंभ की गयी थी. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है. विदित हो कि प्रमुख एवं उप प्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर शक्ति परीक्षण से कुछ घंटे पहले थाना एवं प्रखंड मुख्यालय के चार सौ मीटर की दूरी के बीच दिन के 11 बजे उक्त घटनाक्रम से थाना क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी थी. दो की संख्या में बाइक सवारों ने 07 राउंड फायरिंग कर शक्ति परीक्षण के माहौल में गर्मी पैदा कर दी थी. वहीं शक्ति परीक्षण में परिणाम जस की तस रहने के उपरांत संध्या में एफआइआर अंकित किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें