begusarai news : फ्लोर टेस्ट से पहले गोलीबारी कांड का आरोपित गिरफ्तार

begusarai news : चेरियाबरियारपुर प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख का होना था फ्लोर टेस्ट

By SHAILESH KUMAR | June 20, 2025 9:51 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. बीते 19 फरवरी 2025 को प्रमुख एवं उपप्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शक्ति परीक्षण से महज कुछ घंटे पहले गोलीबारी कांड के एक फरार नामजद आरोपित को थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार को मंझौल थाना क्षेत्र के सिउरी गांव स्थित आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में सभी आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई पूरी हो चुकी है. उक्त मामले में शेष बचे आरोपित डब्ल्यू ईश्वर की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया घटना के संबंध में पीड़ित पंसस अर्जुन चौधरी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 19/25 भारतीय दंड विधान की धारा 190/191 (2)/191 (3)/109 (1)/352/351(1) 27 शस्त्र अधिनियम के तहत अंकित कर कार्रवाई प्रारंभ की गयी थी. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है. विदित हो कि प्रमुख एवं उप प्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर शक्ति परीक्षण से कुछ घंटे पहले थाना एवं प्रखंड मुख्यालय के चार सौ मीटर की दूरी के बीच दिन के 11 बजे उक्त घटनाक्रम से थाना क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी थी. दो की संख्या में बाइक सवारों ने 07 राउंड फायरिंग कर शक्ति परीक्षण के माहौल में गर्मी पैदा कर दी थी. वहीं शक्ति परीक्षण में परिणाम जस की तस रहने के उपरांत संध्या में एफआइआर अंकित किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version